दौसा में दिल दहला देने वाली वारदात: पिता ने दो बच्चों संग ट्रेन के आगे लगाई छलांग!

दौसा : जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में देर रात एक पिता ने दो बच्चों के साथ आगरा बांदीकुई रेलमार्ग ट्रेन के आगे कूदा,पिता की मौत, दोनों बच्चे घायल हो गए बांदीकुई -आगरा रेल मार्ग पर पंचमुखी के पास रविवार रात 2 बजे एक पिता अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गया.इस घटना में पिता की मौके पर मौत हो गई. दोनों बच्चे घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल दौसा ले जाया गया.

बसवा थाने के हेड कांस्टेबल सतीश चौधरी ने बताया कि रात करीब 2 बजे सूचना मिली पंचमुखी के समीप पिता अपने दो बच्चों को लेकर ट्रेन के आगे कूद गया.पुलिस मौके पर पहुंची एक जने की मौत हो गई थी.दो बच्चे घायल थे.बच्चों को घायल अवस्था में उप जिला अस्पताल बांदीकुई लाया गया. जहां गंभीर हालत होने पर दौसा हायर अस्पताल रेफर कर दिया उसके नाज़ुक हालत में जयपुर किया रैफर.जहां उनका इलाज जारी है मृतक की पहचान बबली सैनी उम्र 35 साल निवासी नंदेरा एवं घायल बच्चों की पहचान चित्रेट उम्र 3 साल उमंग उम्र 5 साल के रूप में हुई है.पुलिस का कहना मामला गृह क्लेश का नजर आ रहा है.लेकिन अभी तक किसी ने इस मामले में रिपोर्ट नहीं दी है.बसवा थानापुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया

 

जयपुर रहता मृतक परिवार के साथ

परी जिन्होंने बताया कि मृतक बबली सैनी उम्र 35 वर्ष जयपुर के भांकरोटा में अपने परिवार के साथ पिछले कई वर्षों से रह रहा था जहां देर रात अपने बच्चों को लेकर बाइक से बांदीकुई आया और बांदीकुई आगरा रेल मार्ग बसवा थाना इलाके के अंदर ट्रेन के आगे कूद गया मृतक बबली सैनी जयपुर में ड्राइवरी का काम करता था.

परिजनों के अनुसार मृतक बबली सैनी 5 दिन पूर्व जयपुर से नंदेरा गांव बांदीकुई आकर गया था जहां मृतक के ताऊजी के निधन को लेकर शोक सभा में शामिल भी हुआ था

Advertisements
Advertisement