किराना दुकान से 13.50 लाख की ‘सेंधमारी’, चोरों ने CCTV से की छेड़छाड़, फिर हुआ ये खुलासा

दमोह : जिले के हटा नगर में चंडी जी वार्ड इलाके में रात के समय सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है चोरों ने इलाके की एक बड़ी किराना दुकान को निशाना बनाते हुए 13 लाख 50 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया.वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने बेहद शातिराना तरीके का इस्तेमाल किया.

जानकारी के मुताबिक, दुकान के पीछे लगे लोहे के जंगले को चोरों ने काट डाला और इसी रास्ते से दुकान के अंदर घुसे। सोमवार सुबह जब दुकान मालिक शैलेश अग्रवाल ने रोज़ाना की तरह दुकान खोली तो उन्हें वारदात का पता चला. दुकान के पिछले हिस्से का दरवाज़ा टूटा हुआ था और वेंटिलेशन ग्रिल भी कटी हुई थी.

दुकान के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों ने पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया.फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक चोर दुकान के ड्रॉअर से नकदी निकाल रहा है.चोर ने चालाकी दिखाते हुए पहले कैमरे की दिशा मोड़ने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही उसकी तस्वीर रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद उसने ड्रॉज के पास रखे बॉक्स से करीब 13 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए.यही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद चोर ने सीसीटीवी से भी छेड़छाड़ की.

घटना की सूचना मिलते ही हटा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी जांच के लिए बुलाया गया है.अधिकारियों का कहना है कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद भारी आक्रोश और दहशत का माहौल है.लोगों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नगरवासियों की नींद हराम हो गई है.व्यापारियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता करने की मांग की है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान सीसीटीवी से लगभग साफ हो चुकी है और जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा.फिलहाल पुलिस की कई टीमें आसपास के क्षेत्रों में छानबीन कर रही हैं.

तो हटा से यह थी बड़ी खबर – जहां किराना दुकान से 13.50 लाख की चोरी ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पुलिस इस वारदात को सुलझाने और आरोपी को पकड़ने में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement