सोनभद्र : सोमवार की सुबह सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर एक ट्रक चालक का शव सड़क किनारे औंधे मुंह पड़ा मिला.इस रहस्यमयी मौत ने स्थानीय लोगों के बीच हत्या या दुर्घटना की आशंकाओं को जन्म दिया है.
मृतक की पहचान विरु (35) के रूप में हुई है, जो चोपन थाना क्षेत्र के कोटा-कनछ गांव का निवासी था.जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह सलखन ग्राम पंचायत के पास बने अंडरपास के पास एक ईंट से लदे ट्रक के पास चालक का शव पाया गया। जैसे ही यह खबर फैली, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
हत्या या हादसा क्या है मामला
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.कुछ लोगों का मानना है कि यह एक दुर्घटना है, जबकि कई लोग इसे हत्या मान रहे हैं.मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चोपन के प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह और एसएसआई अभयनाथ यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.पुलिस का कहना है कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा.मृतक का ट्रक चोपन की ओर जा रहा था.इस मामले की गहन जांच जारी है.