सीधी: जमीनी विवाद में खून की होली, जेठ ने भाभी की टांगी से की हत्या

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया. मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम बोदारी में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. रिश्ते के जेठ ने अपनी भाभी पर टांगी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. मृतका की पहचान 40 वर्षीय बिट्टी यादव पत्नी शिवकुमार यादव निवासी बोदारी के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 1 बजे बिट्टी यादव जंगल में बकरी चराने गई थीं. तभी उसका रिश्ते का जेठ रामकुमार उर्फ ललुआ यादव (50) पिता रामकरण यादव घात लगाकर झाड़ियों में छिपा बैठा था. मौका मिलते ही उसने अचानक टांगी से वार कर बिट्टी को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे.

मृतका के पति शिवकुमार यादव ने बताया कि विवाद की जड़ पुराना जमीनी झगड़ा है. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले भी आरोपी रामकुमार ने विवाद के दौरान उन्हें टांगी से मारकर घायल कर दिया था. उस समय मामला थाने तक जाने से पहले ही ग्रामीणों के समझौते में निपटा दिया गया. लेकिन यह मनमुटाव आखिरकार खूनखराबे में बदल गया.

घटना की सूचना मिलते ही मझौली थाना प्रभारी विशाल शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. फिलहाल अपराध कायम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements
Advertisement