अमित शाह से मुलाकात के बाद पशुपति पारस का बड़ा बयान, बोले- ‘गृह मंत्री ने…’

Pashupati Kumar Paras: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने बीते सोमवार (26 अगस्त) को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. अब पशुपति पारस ने इस मुलाकात के बाद बड़ा बयान दिया है. पशुपति पारस ने कहा कि अच्छे समय के इंतजार में हूं. गृह मंत्री अमित शाह ने भरोसा दिया है कि लोकसभा चुनाव जैसा हाल विधानसभा चुनाव में नहीं होगा. एनडीए के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

पशुपति पारस ने गुरुवार (29 अगस्त) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में यह कहा है. पशुपति पारस ने यह भी कहा कि चिराग पासवान से उनकी कोई बातचीत नहीं होती. पशुपति पारस ने खुलकर कहा कि इस मुद्दे पर उनकी बात हुई कि 2025 में किस ढंग से चुनाव लड़ा जाए, एनडीए गठबंधन का क्या रूप होगा, क्या स्वरूप होगा. इस पर अमित शाह से विस्तार से बात हुई है.

इस सवाल पर कि क्या बिहार को लेकर कोई आप लोगों की बातचीत हुई? इस पर पशुपति पारस ने कहा कि राज को राज रहने दीजिए. चुनाव के संदर्भ में कहा कि अभी एक साल का वक्त है. जो बात हुई है सकारात्मक बात हुई है. एनडीए गठबंधन के हम पुराने साथी हैं और ईमानदार साथी हैं. लोकसभा के चुनाव में हमारे साथ इंसाफ नहीं किया गया. इस पर मैंने गृह मंत्री से कहा कि विधानसभा चुनाव में ऐसा नहीं होना चाहिए तो उन्होंने आश्वासन दिया है कि निश्चित रूप से आपको (पशुपति) कमान दी जाएगी. पारस ने कहा कि मैं इतना कह सकता हूं कि संतोषप्रद बात हुई है.

पशुपति पारस ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं एनडीए गठबंधन में हूं. सीट शेयरिंग को लेकर अभी कोई हमारी बातचीत नहीं हुई है. निश्चित रूप से विधानसभा के चुनाव में हम एनडीए के साथ रहेंगे. मिलकर चुनाव लड़ेंगे. एक ही उद्देश्य है कि इस बार एनडीए की सरकार बननी चाहिए.

Advertisements