मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले की मदन महल थाना पुलिस ने थाना पुलिस ने मोबाइल फोन की झपटमारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.मदर महल थाना पुलिस ने ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से झपटमारी किये गये 11 नग मोबाईल व एक चोरी का स्कूटी एक्सेस वाहन जप्त किया गया है जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है.
घटना विवरण
प्रदीप कुमार ठाकुर उम्र 32 साल ग्राम धनपुरी थाना बरेला ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि लिंक रोड में तीन स्कूटी सवार व्यक्ति अचानक पीछे से आकर उसका मोबाईल झपटकर कर ले गये है.
सूचना पर थाना प्रभारी मदनमहल संगीता सिंह द्वारा हमराह स्टाफ घेराबंदी की गई, उसी दौरान संतोष कुमार सिंगरौर उम्र 46 वर्ष निवासी नव निवेश कॉलोनी गंगानगर थाना संजीवनी नगर का भी मोबाईल झपटकर 3 युवकों के मदमनहल स्टेशन की ओर भागने की जानकारी मिली.

तभी एक्सिस सवार 3 लडके तेजी से आते दिखे जो पुलिस की घेराबंदी देखकर एक्सिस को मोडकर प्लेटफार्म न 4 की ओर भागे, भागने के दौरा डिवाईडर से टकराकर गिर गये, जिन्हें घेराबंदी कर पकडा तीनों ने पूछताछ पर अपने नाम शानू उर्फ इमरान अंसारी उम्र 22 साल निवासी ठक्कर ग्राम नूरानी मस्जिद के पास थाना हनुमानताल एवं मोहम्मद माजिद पिता मोहम्मद हमीद उम्र 22 साल निवासी ठक्कर ग्राम घसिया कालोनी हनुमानताल तथा सरफराज कुरैशी बताये तीनों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर सघन पूछताछ करने पर तीनों ने ली हुई एक्सिस को पूर्व में कैंट क्षेत्र से चुराना स्वीकार करते हुये उक्त चुराई हुई एक्सिस से मदन महल क्षेत्र में 2 मोबाईल झपटना तथा अन्य थाना क्षेत्रों से कई मोबाईल झपटने की घटना करना स्वीकार किया.

आरोपियों से उक्त झपटे हुये दोनो मोबाईल सहित कुल 11 झपटमार किये हुये मोबाईल तथा चुराइ हुई बिना नम्बर की एक्सिस जप्त किये गये.आरोपियों को थाना मदनमहल में प्रदीप कुमार ठाकुर एवं संतोष कुमार सिंगरौर की रिपोर्ट पर धारा 304(2) बीएनएस एवं कैंट के अपराध क्रमांक 231/25 धारा 303(2) बीएनएस में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
उल्लेखनीय भूमिका – झपटमारी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर छीने हुये मोबाईल जप्त करने में थाना प्रभारी मदन महल संगीता सिंह, उप निरीक्षक के.एन. राय, स.उ.नि. राजेश राय, प्रमोद पाण्डेय, प्रधान आरक्षक बल्देव विश्वकर्मा, आरक्षक साकेत, मोहित एवं मनीष व पुलिस लाईन से प्राप्त बल की सराहनीय भूमिका रही.
Advertisements