सीधी : जिले के मड़वास थाना क्षेत्र के ग्राम दरिमाडोल में आज सोमवार की सबब 9 बजे एक सनसनीखेज घटना ने सभी को चौंका दिया, जब एक युवक हाई वोल्टेज बिजली टावर पर चढ़कर अपनी जान देने की धमकी देने लगा. यह हाई वोल्टेज ड्रामा जमीन के बंटवारे को लेकर अपने पिता से नाराजगी के चलते हुआ. मड़वास पुलिस ने सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से युवक की जान बचाई.
घटना की सूचना मिलते ही मड़वास थाना प्रभारी भूपेश बैस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम में सउनि राजकुमार सिंह, सउनि आर.एस. सोनवंशी, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह, आरक्षक राकेश पटेल और राहुल गिरवाल शामिल थे.
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि विजय कुमार साकेत उर्फ पटवारी (23 वर्ष), पिता रामबदन साकेत, हाई वोल्टेज टावर की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ा हुआ था और आत्महत्या की धमकी दे रहा था.
जांच में पता चला कि विजय तीन भाइयों में दूसरे नंबर का है और उसकी शादी अभी नहीं हुई है. वह अपने पिता से जमीन के बंटवारे की मांग कर रहा था. पिता रामबदन साकेत ने बताया कि विजय नशे का आदी है और अगर उसे जमीन का हिस्सा दे दिया जाए, तो वह उसे बेचकर शराब में उड़ा देगा। इसलिए, उन्होंने अभी बंटवारा नहीं किया और कहा कि शादी के बाद ही हिस्सा बांटा जाएगा. इस बात से नाराज होकर विजय ने टावर पर चढ़कर हंगामा शुरू कर दिया.
पुलिस ने धैर्य और समझदारी से काम लिया। टीम ने विजय को समझाइश दी और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा. इसके बाद युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और उसे अपराध न करने की हिदायत देकर परिजनों को सौंप दिया गया.