बिहार: पटना के बांस घाट में बन रहा राज्य का पहला मॉडर्न श्मशान घाट, आदियोगी शिव की प्रतिमा और राजा हरिश्चंद्र की कथा से मिलेगा सांत्वना

पटना : पटना के बांस घाट में बिहार का पहला मॉडर्न श्मशान घाट बनाया जा रहा है. पटना स्मार्ट सिटी और बुडको द्वारा 89.40 करोड़ रुपए की लागत से इस आधुनिक श्मशान घाट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. यह श्मशान घाट न केवल अंतिम संस्कार की सुविधा देगा, बल्कि लोगों को मानसिक शांति और सांस्कृतिक प्रेरणा भी प्रदान करेगा.

इस परिसर में दो तालाब बनाए जा रहे हैं, जिनमें गंगाजल डाला जाएगा. तालाबों के बीच 12 फीट ऊँची आदियोगी शिव की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसे 30 दिनों के अंदर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. शिव की यह प्रतिमा आध्यात्मिक वातावरण को और प्रभावशाली बनाएगी.श्मशान घाट की दीवारों पर इंसान के जन्म से लेकर मृत्यु तक की यात्रा को दर्शाने वाली पेंटिंग बनाई जा रही है. साथ ही शांति प्रदान करने वाले प्रेरक स्लोगन भी लिखे जाएंगे. परिसर में राजा हरिश्चंद्र की तस्वीर और उनकी कहानी भी उकेरी जाएगी, जो आने वाले लोगों को सच्चाई और कर्तव्य पालन के लिए प्रेरित करेगी.

इसके अलावा श्मशान घाट में दो द्वार बनाए जा रहे हैं – मोक्ष द्वार और बैकुंठ द्वार। दोनों द्वारों में कांसे से बने ओम चिन्ह स्थापित किए जाएंगे. मोक्ष द्वार को धौलपुर पत्थर से तैयार किया जाएगा, जिसकी ऊँचाई 46.58 फीट होगी. पूजा के लिए शिवा स्टेच्यू लगाया जाएगा. परिसर में चार इलेक्ट्रिक क्रीमेशन ओवन भी लगाए गए हैं. अस्थि विसर्जन और स्नान के लिए तालाबों में फाउंटेन की व्यवस्था होगी. यह श्मशान घाट आधुनिक सुविधाओं के साथ परंपरा और अध्यात्म का बेहतरीन मेल प्रस्तुत करेगा. यह परियोजना शोकाकुल लोगों को सांत्वना देने और जीवन की सकारात्मकता का संदेश देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.

Advertisements
Advertisement