छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। नगरी एरिया कमेटी की सचिव और 8 लाख इनामी नक्सली जानसी मटामी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। जो कि जनवरी में मारे गए नक्सली कमांडर सत्यम गावड़े की पत्नी है। जानसी महाराष्ट्र की रहने वाली है।
जानकारी के मुताबिक, वह 2005 में जनमिलिशिया के माध्यम से नक्सली संगठन में शामिल हुई थी। नक्सली संगठन में उसे नगरी एरिया कमेटी की सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी। वह रिसगांव में जवानों पर हमले समेत कई वारदातों में शामिल रही है।
टूटी चुकी है संगठन की रीढ़
एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि सरकार की पुनर्वास नीति और पारिवारिक दबाव से प्रभावित होकर जानसी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने कहा कि अब संगठन की रीढ़ टूट चुकी है। एसपी ने छोटे-मोटे नक्सलियों से भी खुशहाल जिंदगी की ओर लौटने और शासन की योजनाओं का फायदा उठाने की अपील की है।