रायबरेली में सड़क पार कर रहे फल विक्रेता को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत

रायबरेली जनपद के बछरांवा कस्बे के मुख्य चौराहे पर थाने के सामने सड़क पार कर रहे वृद्ध फल विक्रेता को अज्ञात डीसीएम ने टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

बछरांवा कस्बे के रहने वाले शिवकुमार(75वर्ष) रविवार रात अपने फल का ठेला खड़ा कर वापस अपने घर जा रहे थे.  इसी दरमियान लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर कस्बे के मुख्य चौराहे के निकट पैदल सड़क पार करते समय एक अज्ञात डीसीएम ने उनको टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर पहुँचे परिजनों व मौजूद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उनको पीजीआई ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया. जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान उनको मृत घोषित कर दिया.

बछरांवा थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements
Advertisement