पीएम मोदी के दौरे से एक दिन पहले शरारत:बदनावर-भैंसोला मार्ग पर PM-CM के 80 फ्लेक्स क्षतिग्रस्त; पुलिस जांच में जुटी

बदनावर के भैंसोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरा प्रस्तावित है। इसके पहले रविवार रात कुछ लोगों ने यहां पर पीएम और सीएम के पोस्टर फाड़ने का मामला सामने आया है है। पीएम मोदी 17 सितंबर को यहां प्रधानमंत्री मेगा मित्र टेक्सटाइल पार्क का भूमि पूजन करने वाले हैं।

रविवार रात को अज्ञात लोगों ने बदनावर-भैंसोला मार्ग पर तोड़फोड़ की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के फोटो वाले 80 से अधिक पोस्टर को नुकसान पहुंचाया।

जिलाध्यक्ष बोले- सोची समझी साजिश

भाजपा जिलाध्यक्ष महंत नीलेश भारती ने इसे एक सोची-समझी साजिश बताया है। उनका कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व आदिवासी क्षेत्र के विकास में बाधा डालना चाहते हैं। भारती ने प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस टीआई अमितसिंह कुशवाह ने बताया कि दोषियों की पहचान के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी और उन्हें पकड़ेगी।

Advertisements
Advertisement