उत्तर प्रदेश के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के धनुहीं चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत ललित नगर में बीती रात एक मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. मोबाइल की तेज आवाज पर नाराज दबंग पड़ोसियों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग पर ईंटों से हमला कर दिया. जिसके चलते बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया ,घायल बुजुर्ग का इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार करीब 10 बजे राम धीरज यादव अपने घर की छत पर सो रहे थे. इसी दौरान मोबाइल बजने पर पड़ोसी सीता और उसके पति छांगुर उनसे उलझ गए. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने मिलकर राम धीरज पर ईंटों से हमला कर दिया और घायल अवस्था में छत से नीचे फेंक दिया.
चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल राम धीरज को सीएचसी इकौना ले गए. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया. परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग का सिर फट गया है और कमर की हड्डी टूट गई है. उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
इस मामले पर चौकी इंचार्ज धनुहीं यतेंद्र सिंह ने बताया कि मोबाइल बजने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें राम धीरज यादव को गंभीर चोटें आई हैं. तहरीर मिलते ही जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.