6 वर्षीय मासूम को पकड़कर भागने की कोशिश: युवक को स्थानीय नागरिकों ने दौड़ा कर पकड़ा

बाराबंकी: असन्द्रा थाना क्षेत्र के कस्बा सिद्धौर में सोमवार को करीब 6 वर्षीय मासूम को पकड़कर भागने की कोशिश कर रहे एक युवक को स्थानीय नागरिकों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है.

नगर पंचायत सिद्धौर के नया पुरवा वार्ड निवासी लक्ष्य पटेल पुत्र लवलेश पटेल डिघावां स्थित एक स्कूल में पढ़ता है. वह वैन से स्कूल आता जाता है ।सोमवार को दोपहर में छुट्टी के बाद स्कूली वैन उसे घर के पास सड़क किनारे उतार कर वापस चली गई. इसी बीच एक युवक ने उसे पकड़ लिया और उसे लेकर भागने लगा. बच्चे के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी.

मौके पर पहुंची चौकी सिद्धौर पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में ले लिया. युवक ने अपना नाम सुदीप पुत्र शंकर निवासी ग्राम दुर्गापुर पट्टी थाना बदलापुर जनपद जौनपुर बताया. इस संबंध में चौकी प्रभारी राम प्रकाश मिश्र का कहना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

Advertisements
Advertisement