लखीमपुर खीरी: प्रेम प्रसंग के शक में पड़ोसन की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव है. इससे क्षेत्र में सन सनी फैल गयी. इलाके के पढ़ुआ थाना क्षेत्र में रविवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब मँझरा पूरब के मजरा प्रेमनगर के पास गन्ने के खेत से एक महिला का लहूलुहान शव बरामद हुआ. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा तब हुआ, जब हत्यारोपी महिला ने खुद थाने पहुंचकर अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान प्रेमनगर निवासी रामसुधार की पत्नी झुनकी देवी (65) के रूप में हुई है. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली इंद्रावती को शक था कि उसके पति लाल बहादुर के झुनकी देवी से अवैध संबंध हैं. इसी शक में इंद्रावती ने अपनी पुत्री के साथ मिलकर रविवार देर रात झुनकी देवी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को गांव के बाहर गन्ने के खेत में फेंक दिया. हत्या के बाद इंद्रावती थाने पहुंची और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय ने बताया कि हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
मृतका के पति का छलका दर्द
झुनकी देवी के पति रामसुधार ने बताया कि पड़ोस की महिला इंद्रावती और उसकी पुत्री ने उनकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि हत्यारोपी महिला को शक था कि उसके पति से मेरी पत्नी के नाजायज संबंध हैं. इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई. रामसुधार ने कहा कि पत्नी की मौत से उनका सबकुछ उजड़ गया है. उन्होंने हत्यारोपी महिला को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है.