उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर चल रही सरगर्मियों के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने दावा किया सपा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम सभा सदस्य, प्रधान व क्षेत्र पंचायत के चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी.
शनिवार को सपा नेता शिवपाल यादव इटावा के बसरेहर में पहुंचे थे, जहां उन्होंने गोरादयालपुर गांव में पूर्व प्रधान जुगराज सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया, इस दौरान जब सपा नेता से पंचायत चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने दावा किया कि सपा ग्राम सभा और बीडीसी के चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी.
पंचायत चुनाव को लेकर किया दावा
हालांकि सपा नेता ने ये साफ किया कि जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के पदों पर पार्टी निर्णय लेकर उम्मीदवार उतार सकती हैं. शिवपाल यादव ने इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी बात की और कहा कि कुछ प्रत्याशियों के नाम अभी से तय किए जा चुके हैं. पार्टी अन्य सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन कर रही हैं. उम्मीद है कि जल्द ही उनके नाम पर भी फैसला हो जाएगा.
शिवपाल यादव ने कहा कि सपा की ओर विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. जमीन स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा रहा है. पार्टी की कोशिश है कि किसी भी तरह से सपा के वोटों को कटने से बचाया जा सके.
योगी सरकार पर साधा निशाना
शिवपाल यादव ने इस दौरान प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. आए दिन उनके साथ हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है. उन्होंने एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग को लेकर पर सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि क्या अब महिलाएं घूम सकती हैं.