प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ, इसी साल अक्टूबर या नवंबर में पापा बन जाएंगे विक्की कौशल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. कैटरीना प्रेग्नेंट हैं और शादी के चार साल बाद अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. विक्की और कैटरीना अगले महीने अपने पहले बच्चे का स्वागत कर सकता है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब कैटरीना के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आई हैं. पहले भी कई बार इस तरह की अफवाहें सामने आ चुकी हैं, लेकिन विक्की कौशल ने उन्हें साफ तौर पर खारिज कर दिया था. लेकिन ने सूत्रों के हवाले से कंफर्म किया है कि कैटरीना प्रेग्नेंट हैं.

कब होगी कैटरीना की डिलीवरी?

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के चार साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कैटरीना और विक्की इसी साल अक्टूबर या नवंबर में अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगे. इसके बाद कैटरीना लंबा मैटर्निटी ब्रेक लेने वाली हैं क्योंकि वो अपना पूरा ध्यान अपने आने वाले बच्चे पर देना चाहती हैं.

पहले भी सामने आ चुकी हैं प्रेग्नेंसी की खबरें

पहले जब कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की अफवाहें सामने आई थीं, तब विक्की कौशल ने कहा था कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. अपनी फिल्म बैड न्यूज के ट्रेलर लॉन्च के दौरान विक्की कौशल ने कहा था- ‘जहां तक खुशखबरी की बात है, हमें इसे आपके साथ शेयर करते हुए बहुत खुशी होगी, लेकिन अभी इन अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है. अभी बैड न्यूज एंजॉय कीजिए, जब गुड न्यूज आएगी तो हम आपके साथ जरूर शेयर करेंगे.’

2021 में हुई थी कैटरीना-विक्की का शादी

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने साल 2021 में राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. उनकी शादी में सिर्फ फैमिली और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. कपल ने अपनी वेडिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करके फैंस को सरप्राइज दिया था. अब फैंस कपल की प्रेग्नेंसी को लेकर एक्साइटेड हैं. हालांकि कैटरीना या विक्की ने अब तक प्रेग्नेंसी अनाउंस नहीं की है.

Advertisements
Advertisement