धमतरी: जिले के साइबर एवं भखारा पुलिस ने रायपुर भखारा रोड, दो जगहों में हुए झपटमारी का खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो नग मोबाइल जब्त किए है. आरोपियों के विरुद्ध थाना भखारा में दोनों मामलों पर धारा 304(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई.
पहली घटना
दिनांक 03 सितंबर 2025 की है, जिसमे प्रार्थिया टिकेश्वरी गजेंद्र अपने पति के साथ स्कूटी में रायपुर से दल्लीराजहरा की ओर जा रही थीं. जैसे ही वे सिलीडीह-सिलतरा मोड़ के पास पहुँचीं, काली रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में सवार दो युवकों ने पीछे से आकर उनका मोबाइल फोन झपट लिया और फरार हो गए.
दूसरी घटना
दिनांक 09 सितंबर 2025 की है, जिसमे प्रार्थी शाहिल हुसैन अपनी पत्नी के साथ कांकेर से रायपुर आ रहे थे. सेमरा मोड़ के पास उनकी स्कूटी के पीछे बैठी पत्नी के हाथ से दो युवक पर्स झपटकर भाग निकले.
उक्त दोनों घटनाओं पर थाना भखारा द्वारा तकनीकी साक्ष्य, निगरानी और गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें ग्राम बोरिद, थाना रानीतराई, जिला दुर्ग से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में नेतराम बंजारे, पिता – धरम बंजारे उम्र – 26 वर्ष निवासी – ग्राम बोरिद, थाना रानीतराई, जिला दुर्ग (छ.ग.) तथा एक विधिसंघर्षरत बालक, जिसकी पहचान गोपनीय रखी गई है. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने दिनांक 03.09.2025 एवं 09.09.2025 को मोबाइल व पर्स झपटने की बात स्वीकार की है.
आरोपियों की निशानदेही पर कुल 02 नग मोबाइल फोन बरामद किए गए है. दोनों घटनाओं में प्रयुक्त स्प्लेंडर वाहन दोनों घटना के बाद थाना रंनचिरई में धारा 185 BNS के अंतर्गत शराब सेवन कर वाहन चलाने के प्रकरण में जब्त है. संबंधित वाहन की जल्द ही विधिवत जप्ती की कार्यवाही की जाएगी. पुलिस ने जनता से अपील है कि सतर्कता बनाए रखें, यात्रा के दौरान कीमती वस्तुएँ सुरक्षित रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या 100,112 नंबर पर दें.