सहारनपुर: बैटरी और सोलर पैनल चोर गिरोह का भंडाफोड़, गैंग लीडर समेत तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर पुलिस ने देहात क्षेत्र में लगातार हो रही बैटरी और सोलर पैनल चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. देहात कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आज गैंग लीडर समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गिरोह के तीन अन्य सदस्य फरार हैं.

सीओ द्वितीय मनोज कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में पिछले कुछ समय से सोलर पैनल और बैटरियों की चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पुंवारका मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया और तीन बदमाशों तहकीक, गुलशेर उर्फ गुल्लू और अफजल को दबोच लिया. ये सभी आरोपी मुगल माजरा गांव के रहने वाले हैं.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दिन में टेंपो लेकर अलग-अलग मोहल्लों और क्षेत्रों में रैकी करते थे. आधी रात के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते और खड़ी गाड़ियों से बैटरियां व खेतों से सोलर प्लेट चुरा लेते थे. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दो इन्वर्टर, आठ बैटरियां, एक वेल्डिंग मशीन और दो सोलर प्लेट बरामद किए. इसके अलावा दो मोबाइल फोन, दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस भी कब्जे में लिए गए.

गिरफ्तार तीनों बदमाशों के खिलाफ पहले से ही अलग-अलग थानों में छह-छह मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अब गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है. इस गिरफ्तारी से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि हाल के दिनों में बढ़ती बैटरी और सोलर पैनल चोरी से लोग बेहद परेशान थे.

Advertisements
Advertisement