राज्यसभा सांसद चुनीलाल गरासिया की अगुवाई में बैठक, नेताओं की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने सेवा गतिविधियों में भागीदारी का लिया संकल्प

बांसवाड़ा: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सोमवार को आयोजित विशेष बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने की तैयारियों पर चर्चा हुई. बैठक का नेतृत्व राज्यसभा सांसद चुनीलाल गरासिया ने किया.

बैठक में भाजपा नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया, पूर्व राज्य मंत्री धनसिंह रावत और दलीचंद मईडा सहित जिले के कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया.

सांसद गरासिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मोत्सव को पार्टी केवल उत्सव नहीं बल्कि जनसेवा अभियान के रूप में मनाएगी. इसके तहत स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और जरूरतमंदों को सहयोग जैसी गतिविधियां की जाएंगी.

इस दौरान महेंद्रजीत सिंह मालवीया और धनसिंह रावत ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे समाज के हर वर्ग तक पहुंचें और सेवा भाव से कार्य करें. बैठक में तय किया गया कि जिलेभर में होने वाले कार्यक्रमों के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, ताकि अभियान सफल हो सके.

बैठक के अंत में कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे प्रधानमंत्री मोदी के जन्मोत्सव को “सेवा ही संगठन” की भावना के साथ मनाएंगे और इसे यादगार बनाएंगे.

Advertisements
Advertisement