सहारनपुर के गुघाल मेले में झूला गिरने से मची अफरा-तफरी, चार बच्चे घायल

सहारनपुर: गुघाल मेले में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक बड़ा झूला अचानक नीचे गिर पड़ा. हादसे के समय झूले पर कई बच्चे और महिलाएं सवार थे. अचानक झूला गिरने से सवारियों में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े और सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला. हादसे में चार बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वरना स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी.

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक झूला अचानक चलते-चलते नीचे गिरा. हादसा होते ही महिलाएं और बच्चे घबराकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे. परिजन भी घबराकर बच्चों की ओर दौड़े. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया. झूले से गिरे बच्चों को तुरंत बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.

वहीं, झूला संचालक और ठेकेदार का इस मामले में अलग बयान सामने आया है. ठेकेदार का कहना है कि हादसे के समय झूला बंद था और उस पर कोई सवारी नहीं बैठी थी. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि झूला घटना से पहले चल रहा था और उस पर सवारियां बैठी थीं. इस वीडियो के सामने आने के बाद मेले की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी पर सवाल खड़े हो गए हैं.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि झूलों और अन्य राइड्स की पूरी तरह से जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. लोगों का कहना है कि मेले में रोजाना हजारों की भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मेले के अन्य झूलों की भी तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisements
Advertisement