बारां: किसान महापंचायत तहसील छीपाबड़ौद के कार्यकर्ताओं का वन विहार कार्यक्रम सुमेल त्रिवेणी धाम पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में करीब 40 गांवों के 250 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में सभा का भी आयोजन किया गया. बैठक में किसानों ने कहा कि लगातार अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन, मक्का, उड़द तिल आदि अंकुरण के समय ही नष्ट हो गए, जिससे किसानों की फसलें 70 प्रतिशत से 100 प्रतिशत खराब हो गयी है.
प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री फसल बीमा योजना का किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है तथा किसानों की चौतरफा लूट हो रही है. इस पर किसानों ने फसल बीमा योजना को बंद करने की मांग की. छीपाबड़ौद विधानसभा प्रभारी गजेन्द्र सिंह गुलखेडी ने कहा कि अतिवृष्टि से फसले नष्ट होने के कारण सरकार को आपदा प्रबंधन सहायता कोष से प्रभावित किसानों को तुरंत मुआवजा व बीमा क्लेम देना चाहिए.
जिला महामंत्री प्रतापचंद्र शर्मा ने कहा कि हर खेत को पानी में एमएसपी खरीद गारंटी कानून बनाने युवाओं को काम तथा आपदा पीड़ित किसानों को सहायता राशि आदि मांगों को लेकर 6 अक्टूबर को जयपुर अन्नदाता हुंकार रैली में भाग लेने का आह्वान किया. कार्यक्रम में तहसील महामंत्री शोभागमल नागर ढोलम, जिला मंत्री लक्ष्मीनारायण कुमावत, प्रदेश सचिव मनजिंदर सिंह, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र चौहान, जिला मंत्री जोरावर सिंह अटरू, अध्यक्ष राजेन्द्र राठौर, हीरालाल वैद, प्रेम चौधरी मांगीलाल कुमावत, राधेश्याम मीणा, सत्यनारायण डारेक्टर, फूलसिंह, हिम्मत सिंह सोनगरा दिग्विजय सिंह, मुकेश कांची अनिल तोमर नंदकिशोर बैरवा, परमानन्द मीणा, गिर्राज शर्मा, भूपेन्द्र सैन समेत अन्य गणमान्य पदाधिकारीयों सभा को संबोधित किया.