रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की नई मीटियोर 350, धांसू फीचर्स और दमदार इंजन से करेगी सड़क पर राज

रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय बाइक मीटियोर 350 का नया अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पहले से ज्यादा आकर्षक डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है। नई मीटियोर 350 की शुरुआती कीमत 1.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बाइक को पहली बार 2020 में उतारा गया था और यह पहली बार इतने बड़े बदलावों के साथ बाजार में आई है।

पिछले कुछ सालों में मीटियोर 350 की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है और अब तक यह पांच लाख से ज्यादा यूनिट्स की ग्लोबल बिक्री दर्ज कर चुकी है। 2025 मॉडल चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है – फायरबॉल, स्टेलर, ऑरोरा और सुपरनोवा। इनमें से टॉप मॉडल सुपरनोवा ब्लैक की कीमत 2.15 लाख रुपये से ज्यादा तक जाती है। स्टेलर का दाम 2.03 लाख और ऑरोरा 2.06 लाख रुपये रखा गया है। बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी 22 सितंबर से शुरू होगी।

डिजाइन के मामले में कंपनी ने हर वेरिएंट को अलग पहचान देने की कोशिश की है। सुपरनोवा में मॉडर्न कलर पैलेट और क्रोम डिटेलिंग है, वहीं ऑरोरा को हेरिटेज लुक देने के लिए विंटेज कलर्स में उतारा गया है। स्टेलर लो-की और सिंपल डिजाइन पसंद करने वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जबकि फायरबॉल ज्यादा कलर ऑप्शन और वाइब्रेंट लुक के साथ युवाओं को आकर्षित करेगा।

फीचर्स के लिहाज से इस बार बड़ा बदलाव किया गया है। अब फायरबॉल और स्टेलर में एलईडी हेडलैम्प और ट्रिपर नेविगेशन स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलते हैं। वहीं ऑरोरा और सुपरनोवा में एडजस्टेबल लीवर की सुविधा दी गई है। सभी वेरिएंट्स में एलईडी इंडिकेटर्स, यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट और असिस्ट-एंड-स्लिप क्लच को जोड़ा गया है। इन बदलावों से यह बाइक न सिर्फ शहरी सड़कों पर बल्कि लंबी यात्राओं के लिए भी और ज्यादा आरामदायक बन गई है।

नई मीटियोर 350 से रॉयल एनफील्ड का मकसद युवाओं और क्लासिक बाइक प्रेमियों दोनों को जोड़ना है। दमदार इंजन, नए फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ यह बाइक एक बार फिर से मिड-रेंज क्रूजर सेगमेंट में अपनी बादशाहत साबित करने के लिए तैयार है।

Advertisements
Advertisement