धमतरी: भैंस का धड़ से अलग सिर मिलने से इलाके में फैली सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में भैंस का धड़ से अलग सिर मिलने से सनसनी फैल गई है. इस घटना के बाद हिन्दू संगठन में आक्रोश देखने को मिली. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान हिंदू संगठन के सदस्य भी मौके पर पहुंचे. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के संतलहरी नगर मोहल्ले में एक भैंस का सिर देखा गया, जिसे कुत्ते नोचकर छोड़ दिये थे. जिसको लेकर मौहल्ले में कई तरह की चर्चाएं हो रही थीं. पुलिस ने जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में देखा गया कि एक कुत्ता भैंस के शव को नोचकर सिर को मोहल्ले में ले आया था. बाद में खाली जमीन में भैंस का बड़ भी मिल गया.
बताया जाता है कि इस तरह की घटनाएं भी इससे पहले शहर में हो चुकी है. हिन्दू संगठन के साथ पुलिस ने गौ पालकों से अपील की है कि वे मृत पशुओं को इस तरह न छोड़ें. हिन्दू धर्म जागरण के त्रिकेश साहू ने प्रशासन से मांग की है कि लापरवाही बरतने वाले गौ पालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने.
Advertisements
Advertisement