रायबरेली: जिले भर में पुलिस का फ्लैग मार्च, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील

रायबरेली: जिले भर में कानून व शांति की व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की. साथ ही लोगों से कहा कि वह कानून व्यवस्था का पालन करें. कानून का पालन नहीं करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर कोतवाल राजेश सिंह, भदोखर थानाध्यक्ष राकेश चंद्र व गुरुबख्शगंज थानाध्यक्ष संजय सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकालकर लोगों में सुरक्षा का एहसास दिलाया.
पुलिस के फ्लैगमार्च से जहां आम जन में सुरक्षा का भाव पैदा किया गया. वहीं शरारती तत्वों को संदेश दिया गया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से पुलिस पूरी सख्ती के साथ निपटेगी. फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से निकाला गया. इस दौरान पुलिस ने आम जनता, व्यापारियों और दुकानदारों से बातचीत कर माहौल को जानने, समझने और सुरक्षा का भाव पैदा करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि पुलिस शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए गंभीर है. इस दौरान यदि कोई भी शरारती या अराजक तत्व आते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बछरांवा में महराजगंज सीओ प्रदीप कुमार व बछरांवा इंस्पेक्टर राजीव सिंह की मौजूदगी में फ्लैग मार्च निकाला गया, जो बछरांवा थाने से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से गुजरा. सीओ ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह मार्च निकाला गया है. पुलिस शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए गंभीर है. गदागंज में डलमऊ सीओ अरुण नौहवार व गदागंज एसओ दयानंद तिवारी ने फ्लैगमार्च निकालकर ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी अफवाह या गलत सूचना के बारे में तुरंत पुलिस से संपर्क करें.
चेतावनी दी कि किसी भी व्यक्ति को कानून तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने के निर्देश दिए गए हैं. कानून व्यवस्था का पालन कराना ही हमारा लक्ष्य है और जो भी अपराधी हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी.
Advertisements
Advertisement