बिहार को मिली नई रेल सौगात, शुरू हुई वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस

बिहार को आज रेलवे की ओर से बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से पूर्णिया से दो नई रेल लाइन और चार नई ट्रेनों का उद्घाटन किया। इनमें एक वंदे भारत एक्सप्रेस, दो अमृत भारत एक्सप्रेस और एक नई एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है।

पीएम मोदी ने विक्रमशिला-कटरिया के बीच 26 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का शिलान्यास किया, वहीं अररिया से गलगलिया (ठाकुरगंज) तक 111 किलोमीटर नई रेल लाइन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस, जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, सहरसा-छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस और जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू कर दिया गया।

कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस रोज़ाना सुबह 5 बजे कटिहार से रवाना होगी और 10 बजे सिलीगुड़ी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 12:30 बजे सिलीगुड़ी से चलेगी और शाम 6 बजे कटिहार पहुंचेगी।

जोगबनी-दानापुर वंदे भारत ट्रेन अररिया कोर्ट, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर जैसे बड़े स्टेशनों से होते हुए दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का अनुभव कराएगी।

इसके अलावा, जोगबनी-ईरोड अमृत भारत ट्रेन जोगबनी से चलकर पाटलिपुत्र, प्रयागराज, नागपुर, विजयवाड़ा और तमिलनाडु के कई स्टेशनों से होते हुए ईरोड तक जाएगी। वहीं, सहरसा-छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार से पंजाब के बीच यात्रियों को जोड़ते हुए सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर और अंबाला कैंट जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

नई रेल लाइन और ट्रेनों की शुरुआत से बिहार के यात्रियों को काफी सुविधा होगी। एक ओर जहां यह राज्य को देश के अन्य हिस्सों से और बेहतर तरीके से जोड़ेगी, वहीं दूसरी ओर व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी खोलेगी। ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा और लंबी दूरी की यात्रा अब और आसान हो जाएगी।

इन ट्रेनों की शुरुआत को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिला। रेलवे का कहना है कि यह पहल न सिर्फ यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी बल्कि बिहार के विकास में भी अहम योगदान देगी।

Advertisements
Advertisement