औरंगाबाद: शहर के कर्मा रोड के रहने वाले वैजनाथ प्रसाद के बड़े पुत्र स्वप्नेश कुमार ने विश्व की सबसे ऊँचाई पर होने वाली लद्दाख 42.2 किलोमीटर की फुल मैराथन प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. 11,555 फीट की ऊँचाई पर आयोजित इस दौड़ में उन्हें कम ऑक्सीजन, खड़ी चढ़ाइयाँ, तेज धूप और ठंडी हवाओं जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद उन्होंने 5 घंटे 8 मिनट में फिनिश लाइन पार कर मेडल हासिल किया.
स्वप्नेश का सर्वश्रेष्ठ फुल मैराथन समय 3 घंटे 29 मिनट है, जो उन्होंने टाटा मुंबई मैराथन 2025 में बनाया था. उन्होंने प्रोकैम स्लैम 2025 को भी सफलतापूर्वक पूरा किया है, जिसमें सभी दूरी वर्गों (10 किमी 44 मिनट, हाफ मैराथन 1 घंटा 37 मिनट, 25 किमी 1 घंटा 55 मिनट और फुल मैराथन 3 घंटा 29 मिनट) में शानदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा वे टाटा अल्ट्रा 50 किमी लोनावाला भी 5 घंटे में पूरा किया हैं.
दौड़ के साथ-साथ स्वप्नेश एक स्ट्रेंथ ट्रेनिंग कोच भी हैं। वे बेंगलुरु से Miles/Muscles/Mind (ऑनलाइन) और Runners Akhada (ऑफ़लाइन) नाम से फिटनेस प्लेटफ़ॉर्म भी चला रहे हैं. जहाँ वे करीब 60 प्रशिक्षुओं को रनिंग, साइक्लिंग, स्ट्रेंथ और फिटनेस ट्रेनिंग देते हैं.अब लद्दाख मैराथन पूरा करने के बाद, स्वप्नेश ने 72 किमी के खारदुंगला चैलेंज के लिए क्वालिफाई कर लिया है और अगले संस्करण में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.स्वप्नेश का मानना है कि चमकने के लिए पसीना बहाना ज़रूरी है.
वे इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता श्री बैजनाथ प्रसाद को देते हैं, जो हमेशा उनके लिए एक मज़बूत सहारा रहे हैं. स्वयं भी फिटनेस के शौकीन उनके पिता लगातार उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित करते आए हैं. स्वप्नेश की यह यात्रा औरंगाबाद सहित पूरे देश के युवाओं के लिए मेहनत, अनुशासन और प्रेरणा का संदेश है.स्वप्नेश इस क्षेत्र में बिहार के युवाओं को भी जागृत करना चाहते है ताकि आज की युवा पीढ़ी इस क्षेत्र में अपने कैरियर बना सके. इसके अलावे वे औरंगाबाद में एक फिटनेस सेंटर भी खोलना चाहते है. जहां लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर बीमारियों से मुक्त रहे।इसके लिए जल्द ही उनके द्वारा प्रयास किया जाएगा.