रीवा: आदतन अपराधी ने लगाई घर में आग, कूलर की वजह से बची बच्चों की जान

रीवा : सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है.एक आदतन अपराधी ने देर रात एक घर में आग लगा दी, जिसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.हालांकि, इस भयावह घटना में घर में मौजूद तीन बच्चों की जान बाल-बाल बच गई.

यह घटना रीवा के गुड चौराहा इलाके में देर रात करीब 1:30 बजे हुई.बच्चों ने बताया कि शाम को आरोपी अनुराग स्वीपर, एक हथियार लेकर उनके घर आया था और गाली-गलौज की थी। बाद में, वह लौट आया, बाहर से दरवाजा बंद किया और घर को आग लगा दी.

 

सौभाग्य से, गर्मी के कारण कमरे का कूलर खराब हो गया था, जिसकी वजह से तीनों बच्चे—खुशी, सौरभ और सरस अपनी चाची के घर नीचे सो रहे थे.यही कारण रहा कि वे सुरक्षित बच गए.

 

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया और उसी रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.सिटी कोतवाली थाना प्रभारी श्रृंगेश सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी एक आदतन अपराधी है.उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी चोरी के इरादे से घर में घुसा था, लेकिन कुछ नहीं मिलने पर उसने घर में आग लगा दी.

 

इस आग से घर का सारा सामान जल गया.आग की लपटों ने कपड़े, एक अलमारी जिसमें पैसे और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, और कूलर जैसी चीजों को पूरी तरह नष्ट कर दिया.बच्चों के स्कूल और नवरात्रि के लिए लाए गए नए कपड़े भी जल गए, जिससे उन्हें पहनने के लिए कुछ नहीं बचा.आग लगाने से पहले आरोपी ने सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया था.

Advertisements
Advertisement