इटावा : इटावा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वनरक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले 25,000 रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर अंशु और उसके एक साथी संजय उर्फ पुत्तन तिवारी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.यह कार्रवाई इटावा पुलिस की एसओजी/सर्विलांस टीम, थाना बकेवर और थाना लवेदी की संयुक्त टीमों ने की.
यह घटना 11 सितंबर, 2025 को हुई थी, जब वनरक्षक अभय चौधरी ने बहादुरपुर धार चौराहे के पास कुछ लोगों को हरे पेड़ काटते देखा.जब उन्होंने उन्हें रोका, तो आरोपियों ने उन पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था.
15 सितंबर को पुलिस टीमों ने लखना चकरनगर रोड पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। उसी दौरान एक बिना नंबर की नेक्सॉन कार आती दिखी, जिसके चालक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हुए हिस्ट्रीशीटर अंशु को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके साथी संजय को भी पकड़ लिया गया.
पुलिस ने उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, जिंदा और खाली कारतूस, और नेक्सॉन कार बरामद की है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों पर हत्या, लूट, डकैती और मारपीट सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.