रांची में गजब हाल! सड़क पर बने गड्ढे में समा गई आधी स्कॉर्पियो, बारिश के बाद भरा था पानी

झारखंड की राजधानी रांची में बीते 30 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मूसलाधार बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राजधानी रांची की कई प्रमुख सड़कें, निचले इलाके और मोहल्लों पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. सड़कें तालाब बन गई है, जहां से गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो गया है.

राजधानी रांची की सड़कों पर इस कदर जलजमाव हुआ है. मानो गाड़ियां सड़कों पर नहीं बल्कि तालाब में चल रही हो. इसी बीच सोमवार की शाम कांटाटोली फ्लाईओवर के नीचे कांटाटोली- बहू बाजार के बीच की मुख्य सड़क जोरदार बारिश के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गई. आलम यह हुआ कि सड़क किनारे के गद्दे पानी से लबालब भर गए और इसी दौरान उस सड़क से गुजर रही एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार सीधे गड्ढे में घुस गई.

स्कॉर्पियो गड्डे में फंसी

गनीमत यह रही कि स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल कार में सवार लोगों को बाहर निकला गया, नहीं तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी. स्कॉर्पियो कार का पानी से लबालब भरे गड्ढे में घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने राजधानी रांची सहित 15 से ज्यादा जिलों के लिए अगले 24 से 48 घंटे के दौरान बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

दो लोगों की मौत

तेज बारिश के दौरान होने वाली वज्रपात को लेकर विभाग ने आम लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. रविवार की देर शाम राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के तहत आने वाले हेसलपिरी गांव में बारिश के दौरान हुई व्रजपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बाल गोविंद महतो और उदयनाथ महतो के रूप में हुई है. घटना उस समय हुई जब दोनों मृतक अपने जानवरों को लेकर घर लौट रहे थे.

Advertisements
Advertisement