विकास मित्रों को बड़ी सौगात, अब सरकारी कर्मचारियों की तरह मिलेगा दुर्घटना बीमा

विकास मित्रों को कॉर्पोरेट पैकेज के तहत बैंक अकाउंट के साथ जुड़े अन्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम की अध्यक्षता में बिहार महादलित विकास मिशन, पटना द्वारा अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के सभागार में भव्य समारोह का आयोजन किया गया.

इस समारोह में सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, मिशन निदेशक, बिहार महादलित विकास मिशन, भारतीय स्टेट बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय उप निदेशक (कल्याण), सभी जिला कल्याण पदाधिकारी, विभागीय पदाधिकारीगण एवं जिला समन्वयक, विकास मित्र उपस्थित रहे.

विकास मित्रों के लिए विशेष कॉर्पोरेट पैकेज

कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक के प्रतिनिधियों ने पीपीटी के माध्यम से विकास मित्रों के लिए विशेष कॉर्पोरेट पैकेज का विवरण प्रस्तुत किया. जिसमें बीमा, स्वास्थ्य, सामूहिक जीवन बीमा, दुर्घटना, मृत्यु उपरांत बच्चों की शिक्षा तथा बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता जैसी विभिन्न सुविधाएं शामिल हैं.

समारोह का मुख्य आकर्षण बिहार महादलित विकास मिशन तथा दोनों बैंकों के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर रहा. जिसे सभी उपस्थित अतिथियों ने विकास मित्रों के सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया.

विकास मित्रों के लिए सुनहरा अवसर

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने इसे विकास मित्रों के लिए सुनहरा अवसर बताया और ऐसा अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही. विकास मित्र सरकार की योजनाओं को अनुसूचित जाति/ जनजाति टोलों में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं. विकास मित्रों को कारपोरेट पैकेज का लाभ देने से उनका मनोबल बढ़ेगा और वे दोगुने उत्साह से कार्य करेंगे.

27 सितंबर को लगाया जाएगा कैंप

मंत्री ने इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का भी धन्यवाद किया. कार्यक्रम के दौरान आगे की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा की गई. सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा 27 सितंबर को प्रत्येक प्रखंड में कैंप लगाकर सभी विकास मित्रों के खाते को इस पैकेज के तहत जोड़ने का निर्देश दिया गया.

अंत में मिशन निदेशक ने सभी अतिथियों, बैंक प्रतिनिधियों, क्षेत्रीय उपनिदेशक, जिला कल्याण पदाधिकारियों और विकास मित्रों एवं मीडिया के बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के सशक्तिकरण को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी.

Advertisements
Advertisement