ATM हुई पुरानी बात…अब मोबाइल से ही निकाल सकेंगे कैश, ये है प्लान

भारत में अब नकद निकालना और भी आसान होने वाला है. अब आपको ATM तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. स्मार्टफोन से ही UPI ऐप की मदद से QR कोड स्कैन करके निकासी की सुविधा मिलने जा रही है. इस नई सुविधा से खासकर ग्रामीण और छोटे शहरों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा, जहां ATM और बैंक शाखाएं कम होती हैं. आइए इस नए सिस्टम के बारे समझते हैं.

QR कोड से कैश निकासी का नया तरीका

UPI का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बड़े पैमाने पर होता है, लेकिन अब आप किसी भी UPI ऐप से QR कोड स्कैन करके कैश निकाल सकेंगे, जिससे ऑफलाइन पेमेंट में भी मदद मिलेगी. ये QR कोड बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट के आउटलेट पर लगे होंगे, जो देश भर में लाखों जगह मौजूद हैं. बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट दरअसल बैंक की छोटी शाखाओं की तरह होते हैं जो दूरदराज के इलाकों में भी बैंकिंग सेवाएं देते हैं. जब आप QR कोड स्कैन करेंगे, तो आपका पैसा सीधे आपके बैंक खाते से कट जाएगा और बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट के खाते में जमा हो जाएगा, फिर आप वहां से कैश निकाल सकते हैं.

पुराने सिस्टम से क्या नया है?

पहले भी UPI से कार्डलेस निकासी की सुविधा थी, लेकिन वो केवल कुछ चुनिंदा ATM और कुछ खास व्यापारियों तक सीमित थी. साथ ही निकासी की सीमा शहरी इलाकों में 1000 रुपये और ग्रामीण इलाकों में 2000 रुपये थी. लेकिन अब ये सुविधा बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट आउटलेट तक पहुंच जाएगी, जो ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंच सकेगी.

इसके अलावा, अब बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) या ATM कार्ड के बिना भी निकासी हो सकेगी. इससे उन लोगों को बड़ी मदद मिलेगी जिन्हें ATM कार्ड या फिंगरप्रिंट इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है.

RBI की मंजूरी का इंतजार

फिलहाल इस नई सुविधा के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक से मंजूरी का इंतजार हो रहा है. NPCI (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) इस सिस्टम को लागू करना चाहता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल तरीके से आसानी से कैश निकाल सकें. इस सुविधा के लागू होने के बाद ग्रामीण और छोटे-शहरी इलाकों में रहने वाले लोग डिजिटल भुगतान का फायदा आसानी से उठा सकेंगे. खासकर वे लोग जिनके लिए बैंक जाना या ATM ढूंढ़ना मुश्किल होता है, उनके लिए ये सुविधा बहुत मददगार साबित होगी.

Advertisements
Advertisement