अमेठी : जनसेवा केंद्र संचालक से 4,93,300 रुपये हड़पने वाले युवक को साइबर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.आरोपी आलोक कुमार उर्फ विक्की (30) रायबरेली जिले के नसीराबाद का रहने वाला है.तलाशी में आरोपी के पास 4,960 रुपये, पासबुक, आधारकार्ड और मोबाइल मिला है.
साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आलोक वर्तमान में झारखंड के जमशेदपुर स्थित मानगो गुरुद्वारा रोड पर रह रहा था.पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने झारखंड से बीसीए की पढ़ाई की है.पढ़ाई के दौरान ही वह ऑनलाइन बेटिंग वेबसाइट से जुड़ा और रुपये लगाने लगा.
लगातार नुकसान होने पर उसने धोखाधड़ी शुरू कर दी.आलोक जनसेवा केंद्र संचालकों को क्रेडिट कार्ड अपडेट का बहाना बनाकर पैसे मंगवाता और रकम फर्जी खातों में डालकर ऑनलाइन बेटिंग में खर्च कर देता था.इसी तरीके से उसने गौरीगंज के सुभावतपुर चौराहा निवासी संतोष सिंह से 4,93,300 रुपये ठग लिए। बताया कि आलोक पहले भी साइबर अपराध के दो मामलों में नामजद है.
यह अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़ा शातिर जालसाज है। आरोपी का चालान कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया.फिलहाल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.