धमतरी के रुद्री बैराज के मुख्य नहर में एक अज्ञात महिला की संदिग्ध हालात में तैरती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. लाश पर चेहरे व हाथों में चोट के निशान दिखाई दे रहे है हालांकि पानी मे होने के कारण मछलियों द्वारा नोचे जाने की भी संभावना बताई जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंच पंचनामा कारर्वाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आगे की जांच कर रही है.
घटना आज सुबह की बताई जा रही है. धमतरी शहर से लगे ग्राम बोडरा नहर से एक अज्ञात महिला का शव राहगीरों ने पानी में तैरती देख तुरंत अर्जुनी पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर वरदान एंबुलेंस सेवा संस्था द्वारा पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट्स की मदद से शिनाख्त की कोशिश कर रही है. वहीं यह आत्महत्या है या हत्या के सम्बंध में अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के असली कारणों का पता चलेगा.