दरभंगा : दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में माई बहिन मान योजना को लेकर बड़े स्तर पर ठगी का मामला सामने आया है. वार्ड नंबर-7 की निवासी गुड़िया देवी ने आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा, कांग्रेस नेता मशकूर अहमद उस्मानी और स्थानीय कार्यकर्ताओं पर योजना के नाम पर महिलाओं से धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.
गुड़िया देवी ने बताया कि तीन-चार दिन पहले कुछ लोग उनके घर आए और योजना के बारे में समझाया. उन्होंने आसपास की महिलाओं को बुलाकर फॉर्म भरवाने के लिए कहा. फॉर्म भरने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और दो-दो सौ रुपये जमा कराए गए. उन्हें आश्वासन दिया गया कि हर महीने महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजे जाएंगे. गुड़िया देवी के अनुसार, उस समय उनके पति घर पर नहीं थे, लेकिन लौटने पर उन्हें जानकारी मिली. उन्होंने चेताया कि यह ठगी है और मासूम महिलाओं को फंसाने की साजिश है.
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि आरजेडी और कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने योजना के नाम पर महिलाओं से पैसे व व्यक्तिगत दस्तावेज लेकर उन्हें धोखा दिया. यह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस घटना ने सरकारी योजनाओं पर भरोसे को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.