बिहार : काजीचक अमरपुरा में बिजली विभाग के लापरवाही से एक 28 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत 

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज प्रखंड के ग्राम काजीचक अमरपुरा में मंगलवार को सुबह में बिजली के करंट के चपेट में आने से एक 28 वर्षीय व्यक्ति कि मौत हो गई.  जिसकी पहचान इसी गांव निवासी मालिकचंद चौधरी के पुत्र रंजन चौधरी के रूप में की गई. मृतक के बड़ा भाई सुदामा चौधरी ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही से गांव में ही शौच जाने के क्रम में एलटी लाइन के चपेट में आने से बिजली के करंट लग गया और घायल हो गया. जिसके बाद पंचायत समिति प्रतिनिधि जुबैर अंसारी और परिजनों द्वारा आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया.

जहां डॉक्टर ने नस टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदूरी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था इसको दुनिया से चले जाना परिवार के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा है और पत्नी सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. यह अपने पीछे एक लड़की अंशु कुमारी उम्र 6 साल एवं दो लड़का अंकुश कुमार उम्र 7 साल,आयुष कुमार उम्र 5 साल एवं पत्नी ममता देवी को छोड़कर इस दुनिया से चला गया.

सूचना पाकर थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एस आई बिनोद कुमार, धुव्र कुमार,ए एस आई बबनजीत कुमार दल बल के साथ मंगलवार को हॉस्पिटल में पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.वही राजद वरिष्ठ नेता महफूज आलम, पंचायत समिति प्रतिनिधि जुबैर अंसारी, वार्ड सदस्य रिजवान अंसारी ने सरकार से उचित मुआवजा राशि का मांग किया है. अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह ने कहा कि कागजी प्रक्रिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकार से मिलने वाली अनुग्रह राशि चार लाख रुपया प्रदान की जाएगी.

Advertisements
Advertisement