बिहार : दुर्गा पूजा में स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त पंडाल के लिए निगम का विशेष अभियान

पटना : पटना दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर पटना नगर निगम की टीम एक्टिव हो गई है. नवरात्रि के दौरान शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है. इस बार पटना में जीरो वेस्ट पंडाल का निर्माण करने का निर्देश दिया गया है. उस पंडाल को सम्मानित भी किया जाएगा.इसके साथ ही सभी पंडालों में “स्वच्छता का कलश” बनाया जाएगा, जिसमें पूजा का कचरा इकट्ठा होगा. निगम की गाड़ी इस स्वच्छता कलश को कलेक्ट करेगी.

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान मेले के बाद शहर में कचरे की मात्रा बढ़ जाती है. इसलिए सभी अंचल के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सार्वजनिक स्थलों पर रात में विशेष सफाई अभियान चलाएं.नगर निगम के सभी 6 अंचलों – नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, बांकीपुर, अजीमाबाद और पटना सिटी – में कार्यपालक पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. इस बार त्योहार को “कचरा-मुक्त” और “प्लास्टिक-मुक्त” बनाना है.

प्लास्टिक बॉटल के लिए बॉटल बैंक भी रखा जाएगा, जहां इस्तेमाल की गई बॉटल डाली जा सकेगी. दुर्गा पूजा में अंचल स्तर पर लाइट और सफाई की शिकायतों का निवारण किया जाएगा. सभी वार्डों में डोर टू डोर गाड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.गंदगी फैलाने वालों की सूचना लोग हेल्पलाइन नंबर 155304 या वॉट्सऐप चैट बोट पर भेज सकते हैं. सभी पदाधिकारी और सफाईकर्मी त्योहार के दौरान नियमित निगरानी और सफाई सुनिश्चित करेंगे. इस पहल से पटना में दुर्गा पूजा को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी.

Advertisements
Advertisement