आप मुझे हिंदुस्तान में ही प्रोटेक्ट नहीं कर रहे… पंजाब में राहुल गांधी की क्यों हो गई पुलिस से बहस?

पंजाब के गुरदासपुर जिले में सोमवार को राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे. राहुल गांधी दीनानगर के मकोड़ा पतन पर पहुंच थे, यहां रावी नदी की वजह से दूसरे किनारे पर कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. राहुल गांधी यहां के लोगों से मिलना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक पहुंचते ही उनकी पुलिस अधिकारियों से तीखी बहस हो गई. दरअसल, सुरक्षा कारणों से पुलिस ने उन्हें कुछ गांवों की तरफ जाने से रोक दिया. इस पर राहुल गांधी ने अधिकारियों से सवाल-जवाब किए और नाराजगी भी जताई.

राहुल गांधी गुरदासपुर के उन गांवों की ओर जा रहे थे जो पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं. जैसे ही वो आगे बढ़ने लगे तो SP जुगराज सिंह ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया. उन्होंने साफ कहा कि आगे की स्थिति सुरक्षित नहीं है क्योंकि बॉर्डर की फेंसिंग टूटी हुई है. यही वजह है कि सुरक्षा एजेंसियां किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं कर सकतीं.

राहुल गांधी का सवाल- “आप प्रोटेक्ट क्यों नहीं कर सकते?”

SP जुगराज सिंह की बात सुनकर राहुल गांधी ने आपत्ति जताई. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगर मैं भारतीय सीमा में हूं तो आप मुझे प्रोटेक्ट क्यों नहीं कर पा रहे? मुझे क्यों रोका जा रहा है? इस सवाल पर SP ने कहा कि यह जगह थोड़ी अलग है, SP के इस सवाल पर राहुल गांधी ने पूछा कि क्या ये जगह हिंदुस्तान के अंदर नहीं आती है और ये जगह अलग क्यों है? SP ने फिर से सिक्योरिटी कंसर्न का हवाला दिया और कहा कि उनकी सुरक्षा सबसे जरूरी है. इस दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच बहस भी होती रही.

 

राहुल गांधी को बिना दौरा किए लौटना पड़ा

काफी देर तक चली बातचीत और बहस के बाद भी अधिकारियों ने राहुल गांधी को आगे जाने की अनुमति नहीं दी. पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि आप हमें हमारे देश में ही हमें सुरक्षा नहीं दे सकते, अगर हम अपनी ही धरती पर सुरक्षित नहीं हैं तो फिर अब क्या है? आखिरकार राहुल गांधी को बिना उन गांवों का दौरा किए वापस लौटना पड़ा. हालांकि, इससे पहले उन्होंने बाढ़ प्रभावित कई अन्य इलाकों में जाकर हालात का जायजा लिया और लोगों से मुलाकात की.

Advertisements
Advertisement