कोटा: तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत – पढ़ाई के साथ कर रहा था गार्ड की ड्यूटी

कोटा: शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में सड़क दुर्घटना में चंबल नदी की गामछ पुलिया के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. हादसे में बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. युवक को एमबीएस अस्पताल लेकर आया गया, जहां पर उसको मृत घोषित कर दिया गया. मौके पर जो हालात थे, उनके अनुसार 200 मीटर तक कार आदित्य मालव को घसीट कर लेकर गई है. यह दुर्घटना सुबह 7 बजे के आसपास हुई है.

रेलवे कॉलोनी थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर देवकरण का कहना है कि दुर्घटना सुबह हुई थी. सूचना पर मौके पर पहुंचे. मृतक बूंदी के केशोरायपाटन निवासी आदित्य मालव है. एक तेज अनियंत्रित कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी.

कार सवार फरार हो गए हैं, जबकि कार मौके पर ही खड़ी है. कार को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में शिफ्ट किया है. परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा बनाया गया, साथ ही पोस्टमार्टम भी किया गया है.

Advertisements
Advertisement