नशे की बिक्री से हिना ने किया इनकार… परिवार के साथ मिलकर आसिफ ने कर दिया हमला

बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में स्थित परतापुर जीवन सहाय मोहल्ले में एक परिवार पर हमला हुआ किराना दुकान चलाने वाली हिना ने स्मैक बेचने से इनकार किया तो पड़ोसी आसिफ ने अपने परिवार के साथ मिलकर हमला कर दिया.

घटना की जानकारी देते हुए हिना ने बताया कि वह अपने घर में छोटी सी किराना की दुकान चलाती है आसिफ दुकान पर आया और उसने स्मैक की पुड़िया व नशे की पर्ची बेचने का दवाब बनाने लगा हिला ने मना किया तो वह गालियां देने लगा इसी दौरान आसिफ का बेटा आकिल मां और भाई लोहे की रोड डंडे और हाशिया लेकर घर में घुस आए उन्होंने हिना पर हमला कर दिया हिना को बचाने आए रिजवान और इरशाद को भी आरोपियों ने पीटा आस पड़ोस के लोग के पहुंचने पर आरोपी मौके से भाग गए.

पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने तीन घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है, इज्जत नगर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है नशीले पदार्थों की तस्करी के एंगल से भी जांच होगी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement