जोधपुर: जायंट्स ग्रुप ऑफ जोधपुर, जो जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन इंडिया से पिछले 47 वर्षों से जुड़ा है व जोधपुर शहर में सेवा कार्यों में लगा है. हमारा उद्देश्य “सेवा में सुख” है. जोधपुर में अपनी स्थापना के पश्चात जायंट्स ग्रुप ऑफ जोधपुर के द्वारा मानव सेवा, मुख पक्षी एवं जानवरों की सेवा के साथ-साथ उम्मेद अस्पताल में 1985 में प्रीमेच्योर नर्सरी वार्ड, जायंट्स सर्कल कई स्कूलों में वाटर कूलर, अनाथ आश्रमों में बच्चों की ड्रेस, अलमारियां, इन्वर्टर आदि की सेवाएं दी हैं. इसी कड़ी में 1985, 1996, 2004 एवं 2023 में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन भी आयोजित किए जा चुके हैं.
कार्यक्रम संयोजक अमर सिंह लोढ़ा ने बताया कि 17 सितंबर से जायंट्स सेवा सप्ताह प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा कार्यों द्वारा मनाया जाएगा। 17 सितंबर को गौशालाओं में चारा व अन्य सामग्री दी जाएगी. 18 सितंबर को कुत्तों के बाड़े में दूध-रोटी की सेवा. 19 सितंबर को निंबानिंबली कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों हेतु चाय, शक्कर, खाने व तेल की व्यवस्था, साथ ही बंदरों को सब्जियां व फ्रूट, गायों को चारा आदि की व्यवस्था की जाएगी. 20 सितंबर को जरूरतमंद व्यक्तियों को कपड़ों का वितरण किया जाएगा.
21 सितंबर को जोधाणा वृद्ध आश्रम में भोजन, सूखा अनाज आदि. 22 सितंबर को टाउनहॉल के पीछे जौहरीमलगोलिया फाउंडेशन के अंतर्गत खीर, हलवा, पूड़ी का भोजन जरूरतमंदों को दिया जाएगा. 22 एवं 23 सितंबर को रिक्तियां भैरुजी चौराहे पर रेल्वे बंगलों में भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. 27 सितंबर को अपनाघर आश्रम में भोजन की व्यवस्था की जाएगी। सभी आयोजन ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से करवाए जायेगे.
अध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल ने बताया कि ग्रुप द्वारा बाबा रामदेव मेले में तीन दिन का भंडारा देचू में तथा एक दिन बीज का भंडारा व भजन संध्या मसूरिया में करवाया, जिसमें जायंट्स ग्रुप के सदस्य व सहयोग कर्ताओं के सहयोग से करीब 8000 से ज्यादा भक्तों को भोजन करवाया गया. जरूरतमंद परिवार के 11 जोड़ों की शादियां जायंट्स ग्रुप के माध्यम से नवंबर माह में श्रीजी गार्डन में करवाई जाएंगी. तीन जोड़ों की शादियां हम अप्रैल व मई माह में करवा चुके हैं.
हमारे इंटरनेशनल कार्यालय द्वारा पिछले कई वर्षों से अंगदान-महादान पर संपूर्ण भारतवर्ष में मुहिम चलाई जा रही है. उसी कड़ी में जोधपुर में भी हम इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने हेतु कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे. आगामी हमारे सभी कार्यक्रमों में अंगदान को रखकर सारे बैनर, स्टेशनरी आदि तथा इस पर इनके लोगों लगाकर समाज में जागरुकता हेतु कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा.
अगर हमें सरकार द्वारा कोई बड़ा पार्क गोद दिया जाता है तो उसे हम अंगदान जागरुकता हेतु अंगदान के मोनोमेंट मॉडल तथा आयुर्वेद से संबंधित पेड़-पौधे लगवा कर तैयार करने का जायंट्स ग्रुप के सदस्यों का मानस है, जिससे हमारे बच्चे इसे देखकर आयुर्वेद व अंगदान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और शहरवासियों के लिए एक घूमने की जगह और हो जाएगी.
प्रशासनिक निदेशक हेमंत लोढ़ा ने बताया कि इस वर्ष हम जायंट्स सर्कल का भी रिनोवेशन करवाएंगे तथा इस वर्ष हमारे ग्रुप की सदस्य संख्या में भी बहुत अच्छी वृद्धि हुई है। जो कि हमारा ग्रुप खुलने के बाद से पहली बार हमारी सदस्य संख्या 135 से ज्यादा हो गई है। सभी सेवाभावी सदस्यों के सहयोग से ही हम जरूरतमंदों की सेवा कर पा रहे हैं.