सोनभद्र: चोपन में टैंकर की ‘जबरदस्त’ टक्कर से टोटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त, हादसे में दो घायल

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार टैंकर ने पीछे से एक टोटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टोटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

सुबह करीब 7:50 बजे, जब लोग अपने काम पर निकल रहे थे, तभी प्रीतनगर में यह घटना घटी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर इतनी तेज रफ्तार में था कि उसने टोटो को संभलने का मौका ही नहीं दिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि टोटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान 40 वर्षीय महेंद्र कुमार और 38 वर्षीय कमल खान के रूप में हुई है. महेंद्र कुमार कुंज बिहारी के बेटे हैं, जबकि कमल खान स्वर्गीय सेराज अहमद खान के बेटे हैं.

हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए. लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत घायलों को टोटो से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में मदद की. इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति भी बन गई थी, जिसे बाद में पुलिस ने पहुंचकर संभाला.

सीएचसी चोपन में मौजूद डॉ. अर्जुन कुमार ने बताया कि दोनों घायलों को सुबह 7:50 बजे अस्पताल लाया गया था. उनकी हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे के इलाज और जरूरी जांच जैसे सीटी स्कैन के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही एक घायल के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे और दूसरे घायल के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और टैंकर चालक की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हादसे के असल कारणों का पता चल पाएगा.

Advertisements
Advertisement