सोनभद्र में अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी’, फिर कमरे में बंद कर दलित छात्रा को बेरहमी से पीटा!

सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज जिले में एक दलित छात्रा के साथ मारपीट और उत्पीड़न का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने पहले उसे अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी. जब छात्रा ने इसकी शिकायत आरोपी के पिता से की, तो पिता-पुत्र ने मिलकर उसे अपने घर बुलाया और बेरहमी से पीटा. इस दौरान जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया.

यह घटना 10 सितंबर की है. पीड़िता, जो बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है, दोपहर 12 बजे दांत दर्द की दवा लेने के लिए मधुपुर बाज़ार गई थी। वहीं पर निखिल केसरी (सुकृत निवासी) नामक एक युवक ने उसे अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी. छात्रा ने डर के मारे तुरंत इसकी शिकायत निखिल के पिता, राजू केसरी (मधुपुर निवासी) से की.

छात्रा के अनुसार, शिकायत के बाद निखिल और उसके पिता राजू केसरी ने उसे फोन कर अपने घर बुलाया. उन्होंने कहा कि पुराने और नए मामलों को सुलह-समझौते से निपटा लिया जाएगा। जब छात्रा उनके घर पहुंची, तो वे तुरंत उग्र हो गए. आरोपियों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे बुरी तरह से पीटा। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान आशा देवी भी वहां मौजूद थीं और मारपीट में शामिल थीं। छात्रा चीखती-चिल्लाती रही और किसी तरह वहां से भाग पाई.

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू

इस घटना के बाद, पीड़िता ने सोनभद्र के एसपी को लिखित शिकायत दी. रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. यह घटना समाज में बढ़ रहे जातिगत उत्पीड़न और महिलाओं के खिलाफ हिंसा की गंभीर समस्या को दर्शाती है, जिस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है.

Advertisements
Advertisement