उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिन दहाड़े 2 लाख रुपए लूट की सूचना पुलिस को मिला थी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच की तो पता चला की मामला झूठा है. मामले में असरफ नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत की थी कि वह अपने साथी के साथ 2 लाख रुपये लेकर गांव लौट रहा था. इस दौरान बदमाशों ने उन्हें रोका और चाकू की नोक पर उनसे पैसे लूट लिए.
मामला जिले के बेहट कोतवाली के पिठोरी गांव के रहने वाले सरफराज पुत्र शफीक ने पुलिस को शिकायत की थी कि वो अपने साथी शाकिर पुत्र महबूब के साथ बेहट से किसी से 2 लाख रुपए लेकर वापस गांव लौट रहा था. इस दौरान नगला खुर्द से आगे उसे चार कार सवार बदमाशों ने रोक लिया. इन बदमाशों ने चाकू की नोक पर उनसे 2 लाख रुपये लूट लिए.
सख्ती से पूछताछ में खुली पोल
मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतपाल भाटी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पूछताछ के दौरान पुलिस को मामले में कुछ गड़बड़ लगा. इसके बाद मामले इंस्पेक्टर सतपाल भाटी सख्ती दिखाते हुए गहराई से पूछताछ की तो पूरे खेल का खुलासा हो गया.
बनाई थी झूठी कहानी
पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान लूट की सूचना देने वाले युवक सरफराज ने बताया कि उसके सिर पर बहुत कर्जा हो गया था. कर्ज देने वाले उसे परेशान कर रहे थे. इसके लिए उसने लूट की झूठी सूचना देने की योजना बनाई.
पुलिस ने रकम की बरामद
इंस्पेक्टर ने बताया कि सरफराज की निशानदेही पर उसके द्वारा छिपाई गई 2 लाख रुपए की रकम बरामद कर ली गई है, जिसे उसने खेत से छिपा रखा था. लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने के मामले में पुलिस युवक के ऊपर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.