पाली: राज्य सिविल सेवा बास्केटबॉल व वॉलीबॉल प्रतियोगियता का समापन, बाड़मेर और उदयपुर बने विजेता, विधायक पुष्पेन्द्र सिंह ने दी शुभकामनाएं

पाली: राजस्थान राज्य अंतरजिला 10वीं सिविल सेवा बॉस्केटबॉल पुरुष एवं 9वीं सिविल सेवा वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता 2025-26 का बांगड स्टेडियम में प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया. बांगड स्टेडियम में वॉलीबॉल फाईनल मुकाबले में उदयपुर विजेता रहा और बास्केटबॉल में बाडमेर विजेता रहा.

इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक पुष्पेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि मारवाड मेहमान नवाजी के लिये जाना जाता है. उन्होंने पाली में इसके आयोजन व सभी के सहयोग के लिये सभी को शुभकानायें दी और विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल हमें टीम भावना से रहना और काम करना सिखाते है.

कार्यक्रम में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमने आयोजन को सफल बनाने के लिये सभी प्रकार के प्रयास और व्यवस्था के बारे में बताया और आयोजन के बारे में प्रकाश डाला. साथ ही इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिह ने आयोजित समारोह में प्रतियोगिता के आयोजन की रूपरेखा के बारे में प्रकाश डाला. जिला कलक्टर मंत्री ने सफल आयोजन के लिये सभी का आभार व्यक्त किया व विजेताओं को बधाई दी व उपविजेता टीमों को आगे के लिये शुभकानायें प्रदान की.

इससे पहले आये हुये अतिथियों का स्वागत किया गया और सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी. समापन समारोह में खेल प्रतियोगिता के ध्वज को पुनः उतारा गया. साथ ही इस अवसर पर आयोजन में सहयोग के लिये भामाशाहों का अध्यक्ष सी.ई.टी.पी. अशोक लोढ़ा, समाज सेवी अमर चन्द समदड़िया, सचिव डिस्ट्रीक्ट क्लब पुनित मुथा, आवास व्यवस्था के लिये बाड़सा रिसोर्ट सुमेरपुर रोड़ मंगलाराम चौधरी, अग्रसेन वाटिका, पाली श्री अग्रवाल पंचायत, उदय वाटिका, महेश वाटिका, माहेश्वरी समाज, शिव वाटिका माहेश्वरी समाज, माहेश्वरी भवन माहेश्वरी समाज पाली, शिव गौरी वाटिका, श्री रुप रजत विहार, श्री रुप मुनि रजत गुरु सेवा समिति, पाली, माली समाज भवन माली समाज पंचायत एवं शिक्षण संस्थान का सम्मान किया गया.

साथ ही इनका भी विशेष सहयोग रहा –
इन्द्र प्रकाश अरोड़ा प्रोपराईटर राजा रेस्टोरेन्ट, आशीष अरोड़ा अधिवक्ता एवं समाजसेवी का सहयोग रहा. फाईनल मुकाबले में वॉलीबॉल में उदयपुर, बास्केटबाल में बाडमेर विजेता रहा फाईनल मुकाबले में बांगड स्टेडियम में आयोजित वॉलीबॉल में उदयपुर वर्सेज भीलवाडा में रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें उदयपुर विजेता रहा. इसी प्रकार बास्केटबाल मुकाबला बांगड स्कूल में पाली वर्सेज बाडमेर में हुये मुकाबले में बाडमेर ने बाजी मारी और खिताब अपने नाम किया.

पुरस्कार वितरण
इस अवसर पर अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व मैडल प्रदान किये. कार्यक्रम में विधायक पाली भीमराज भाटी, सुनील भंडारी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ बजरंग सिंह, प्रशिक्षु आईएएस बिरजू गोपाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी पंवार, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, खेल अधिकारी जयपुर मालती चौहान व सभी संबधित अधिकारी खिलाडी व गणमान्यजन व अन्य मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement