बलिया : कतरन की बोरियों के नीचे छुपाई शराब… पुलिस ने खेल किया फेल

 

बलिया : पुलिस ने खड़ी ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा खेप बरामद किया है.जानकारी के मुताबिक तस्कर शराब को बिहार तस्करी कर ले जाने के फिराक में थे.पुलिस के कार्यवाही से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है हालांकि खड़ी ट्रक से किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है.



बलिया के नरही थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना पर अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा खेप बरामद करने में सफलता मिली है. नरही पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा टाटा ट्रक में छुपा कर रखी गयी विभिन्न ब्राण्ड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है.ट्रक में लगभग 517.38 ली० शराब व 46 बोरी कतरन बरामद किया गया है.



कोरण्टाडीह चौकी से भरौली की तरफ कुछ दूर पर सड़क के बाये किनारे शराब से लदी ट्रक संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी. मिली जानकारी के मुताबिक तस्कर बिहार ले जाने के फिराक में थे.पुलिस को ट्रक के आस पास कोई व्यक्ति नही मिला.

 

ट्रक के अन्दर चेक किया गया ड्राइवर वाली सीट के आगे 1 मोबाईल फोन बरामद हुआ एवं ट्रक के पीछे ढाले को चेक किया गया तो उसमें कतरन की बोरियों से शराब की पेटीयां ढकी हुयी थी बोरियों के दबाव से कुछ बोतले पेटी से बाहर निकल गयी थी.पुलिस ने ट्रक और शराब को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

Advertisements
Advertisement