बिहार : सांप के काटने से बुजुर्ग की मौत,गांव में मातम का माहौल

कैमूर :कैमूर के चांद थाना क्षेत्र के कलौरा गांव में एक बुजुर्ग की सांप काटने से मौत हो गई. सोमवार-मंगलवार की रात करीब एक बजे 60 वर्षीय रामाश्रय राम को उनके घर में फर्श पर सोते समय सांप ने काट लिया.

परिजन पहले उन्हें झाड़-फूंक के लिए गांव में ले गए. जब हालत में सुधार न दिखा तो सारंगपुर में भी झाड़-फूंक कराई गई. हालत बिगड़ने पर उन्हें दुर्गावती अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रामाश्रय की मौत हो गई.भभुआ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. गांव में मातम का माहौल है.

ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में सांप अक्सर देखे जाते हैं. बरसात के मौसम में ऐसी घटनाएं बढ़ जाती हैं. चिकित्सकों का कहना है कि सांप काटने पर तुरंत अस्पताल पहुंचना जरूरी है. झाड़-फूंक और अंधविश्वास में समय गंवाने से मरीज की जान जा सकती है.यह घटना यह भी दर्शाती है कि अंधविश्वास में समय गंवाने की बजाय तुरंत चिकित्सकीय सहायता लेना कितना महत्वपूर्ण है. विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को चेताया कि सांप के काटने पर घर पर इलाज या ग्रामीण उपायों पर भरोसा न करें. तुरंत अस्पताल जाकर एंटी-वेनम और उचित इलाज शुरू करना ही सुरक्षित विकल्प है.

 

Advertisements
Advertisement