ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकारों के सुरक्षा व सम्मान सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

चंदौली : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.यह कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर आयोजित किया गया, जिसके तहत उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ ज्ञापन सौंपा गया.

ज्ञापन में प्रमुख मांग की गई है कि पत्रकारों को सरकारी सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही पत्रकारों पर दर्ज किए जा रहे फर्जी और बेबुनियाद मुकदमों को तत्काल वापस लिया जाए.संगठन ने यह भी मांग की है कि यदि किसी पत्रकार के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो उसकी जांच जिला स्तर के किसी राजपत्रित पुलिस अधिकारी से कराई जाए, जिससे निष्पक्षता बनी रहे और पत्रकारों पर अनावश्यक दबाव न बनाया जा सके.

एसोसिएशन का कहना है कि वर्तमान समय में पत्रकारों को बिना वजह उत्पीड़न और झूठे मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है। इससे न केवल पत्रकारिता पर लगातार दबाव बढ़ रहा है, बल्कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी कमजोर हो रहा है.संगठन का मानना है कि पत्रकार तभी निष्पक्ष ढंग से समाज के मुद्दे और आमजन की आवाज सरकार तक पहुँचा सकते हैं, जब उन्हें सुरक्षा और स्वतंत्र माहौल प्राप्त हो.

ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement