उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के अंतर्गत औंग थाना क्षेत्र के कानपुर प्रयागराज हाईवे मार्ग के किनारे बंद पड़ी चमड़ा फैक्ट्री की तरफ से गुजर रहे जब चरवाहों ने देखा तो फैक्ट्री के अंदर से मांस जलने की बदबू आ रही थी तो लोगों ने बंद पड़ी फैक्ट्री के अंदर देखा तो वहां एक महिला का शव जला हुआ हालत में पड़ा था जिस पर स्थानीय लोगों ने औंग थाना पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत पर आ गई और मौके पर जांच करने पर जुट गई पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर तथा स्थानीय लोगों को बुलाया महिला के शव का पहचान प्रयास किया किंतु महिला की पहचान नहीं हो सकी पुलिस द्वारा महिला का पंचायतनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया पुलिस ने बताया मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.
आसपास के लोगों को पहचान हेतु बुलाया गया था अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है.घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है आसपास के लोग मौके पर पहुंच घटना के कर्म की पता करने के साथ मृतका के शव का शिनाख्त का प्रयास कर रहे हैं.