अंबेडकर कॉलोनी के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सिरोही: माउंट आबू अंबेडकर कॉलोनी के लोगों द्वारा अपनी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर माननीय एस.डी.एम. को ज्ञापन सौंपा गया. उपखंड अधिकारी डॉ अंशु प्रिया ने अंबेडकर कॉलोनी की महिलाओं से बात की और उनकी परेशानियों को गंभीरता से सुना. महिलाओं ने बताया कि अंबेडकर कॉलोनी परिवार कई वर्षों से अपनी मूलभूत सुविधाओं – जैसे बिजली, पानी, शौचालय और रास्ते – से वंचित है.

पूरे वार्ड में पट्टे बांटे गए हैं, लेकिन कॉलोनी के परिवारों को अब तक पट्टे नहीं मिले हैं. जबकि कई परिवार यहां वर्षों से निवास कर रहे हैं. लोगों ने सितावन सहित उन सभी परिवारों के लिए भी आवाज उठाई, जो माउंट आबू में मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. कॉलोनी में बिजली के खंभे तो लगे हैं लेकिन सभी स्ट्रीट लाइटें बंद हैं.

न तो साफ पानी की सुविधा है न ही शौचालय है. उपखंड अधिकारी ने कॉलोनी के निवासियों को आश्वासन दिया है कि इसका जल्द समाधान किया जाएगा. इस दौरान सौरभ गांगड़िया, ओमप्रकाश, हरीश राणा, मुकेश राणा, करण कोटिया, सुरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement