सहारनपुर : जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 22 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक सिद्धपीठ माँ श्री शाकम्भरी देवी में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई.
बैठक में डीएम ने पार्किंग व्यवस्था के लिए 10 हेक्टेयर भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए और ठेकेदार को किसानों के साथ सीधा एग्रीमेंट करने के लिए कहा.मेले की समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में तहसीलदार बेहट व एसएचओ मिर्जापुर की संयुक्त टीम गठित की गई. स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देते हुए साफ-सफाई युक्त स्थल पर सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता व चिकित्सकों की ड्यूटी सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए.
भण्डारों व मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, डस्टबिन, स्वच्छ भारत स्लोगन, सुपरवाइजरों की तैनाती व शौचालयों की सुविधा पर जोर दिया गया.जिला पंचायत राज अधिकारी को विशेष अवसरों पर अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाने के निर्देश दिए गए।विद्युत विभाग को सुरक्षा सुनिश्चित करने, सीसीटीवी कैमरे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम व कंट्रोल रूम में बड़ी स्क्रीन वाली एलईडी लगाने को कहा गया.वहीं पार्किंग व्यवस्था में वॉलंटियर की ड्यूटी लगाने, मोबाइल लाइट की व्यवस्था तथा निर्माण कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध के निर्देश दिए गए.
डीएम ने कहा कि ई-रिक्शा निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगे और किराया दरें प्रदर्शित रहनी चाहिए.साथ ही लोनिवि को निर्देशित किया गया कि मेले के दौरान बनाए गए अस्थाई पुल का प्रतिदिन फिटनेस प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा.